Ind vs NZ 2021: BCCI will give ‘Big Update’ on upcoming Ind vs NZ T20 series | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-03 771



Recently, Indian captain Virat Kohli has decided to step down from the post of captaincy from T20. Since then, there is a deep discussion on which player should be appointed as the new captain of T20. The name of this race is at the forefront of the current Indian limited cricket vice-captain Rohit Sharma, who can be handed over the command of the T20 team in the coming times. Let us tell you that it has been learned from the sources that BCCI will soon announce the Indian T20 captain and this announcement will be made within the coming 2 days.

हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 से कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद से ही इस बात पर गहरी चर्चा जारी है की किस खिलाड़ी को टी20 का नया कप्तान नयुक्त किया जाए। इस रेस सबसे आगे नाम है मौजूदा समय के भारतीय लिमिटेड क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा का जिन्हे आने वाले समय में टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आपको बता दे की सूत्रों से ये पता चला है की BCCI जल्द ही भारतीय टी20 कप्तान की घोषणा करेगा और ये घोषणा आने वाले 2 दिनों के अंदर हो जाएगी।

#IndiamCricketTeam #IndvsNZ2021 #IndianCaptain